सबसे पहले तो दिवाली की शुभकामनायें । कहते हैं दिवाली एक ऐसा पर्व है जब हर कोई चाहता है कि उसकी तो दिवाली मनें और दुसरे का दिवाला निकल जाये । अब दिवाली पर किसकी दिवाली मानती है या किसका दिवाला निकलता है इस बात से तो हमारा कोई लेना देना न तो है और न ही बनता है । वैसे एक बात बता दूँ दिवाली मनने और दिवाला निकलने में हमें कोई रूचि नहीं हैं हम तो बस परंपरा का पालन करने का सिधांत मानने वाले आदमी है । अब यदि आज हमको भविष्य फल की बात करनी है तो आप ही बताइये कि हम दिवाली मनने या दिवाला निकलने जैसे विषय पर बात कर समय क्यूँ नष्ट करें आखिर भाई समय भी तो पूंजी है न और इस पूंजी की कमी को पूरा करने के लिए ही तो सरकार ने खुदरा बाज़ार को भी विदेशी पूंजी निवेशकों के लिए खोल दिया है , खैर इस फ़िज़ूल की बात को यहीं समाप्त करके अपने आज के विषय पर ध्यान देते है । बहुत पुरानी परंपरा है ये इस देश की , कि दिवाली के दिए जलाते ही मष्तिष्क में भी प्रकाश भर जाता है और हम ढूंढने लगते है वो पत्रिका / समाचार पत्र जिसमें भविष्य फल छपा हो । अब आज जब सभ कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है तो हमने भी सोचा कि ये लेख किसी पत्रिका / समाचार पत्र में छपवाने से किया फायदा बस हमारे इस नए ब्लॉग ने जन्म ले लिया ।
वैसे तो यह भी पुरानी परंपरा है कि भविष्य फल हमेशा बारह राशियों के हिसाब से ही दिया जाता है परन्तु वर्तमान में जब इतनी ढेर सारी परम्पराएँ टूट रही है , हम सामाजिक वर्जनाओं से दूर होते जा रहे है तो हमने भी सोचा कि चलो एक परंपरा विखंडन में हमारा भी सहभाग हो , बस यही सोचकर हमने इस भविष्य फल 2012 -2013 को राशियों के बंधन से मुक्त कर दिया है और साथ ही आपको ये आज़ादी भी दे दी है कि विशुद्ध मनोरंजन के लिए जिस भी भाग को आप अपनी आशाओं और रुचियों के अनुरूप पाए उसे अपना भविष्य फल समझ लीजिये और जो भाग आपको अरुचिकर लगे उसे अपने शत्रु का समझ लीजिये ।
तो मित्रों अब आइये और साल 2012 - 2013 में आपके सितारे और आपकी किस्मत किस प्रकार चमकने वाली है इसका हाल भी जान लेते हैं ।
भाग [1] : आपके लिए ये अमावस दिवाली के साथ समाप्त होने नहीं जा रही है अब ये कितनी लम्बी होगी यह तो जटिल गणनाओं के बाद ही बताया जा सकता है परन्तु इतना समझ लीजिये की सुविधाओं से आप को कुछ समय तक तो अवश्य दूर जाना ही पड़ेगा । हाँ यदि आप गूगल फेसबुक आदि का मोह टाल सकें तो इस अंधकारमय क्षेत्र का दायरा और समय सीमा को कम किया जा सकता है ।
स्वास्थ के हिसाब से भी आनेवाले दिनों में कोई अच्छा समाचार मिलने की संभावनाएँ कम ही नज़र आती है वैसे इस वर्ष में आप किसी पुराने गंभीर रोग से मुक्ति पा सकते हैं और यदि भाग्य ने साथ दिया तो भूतल पर रह भी सकते हैं ।
सुखद बात ये है कि आनेवाला वर्ष आपके लिए आर्थिक उन्नति के ढेर सरे अवसर लेकर आ रहा है आपको बस खुद को स्वस्थ रखना है और शेयर बाज़ार पर नज़र जमाये रखनी है इसका अर्थ ये है कि इस वर्ष में आपके लिए अचानक धन लाभ का प्रबल योग है । नयी फसल की कटाई आपके लिए विदेश यात्रा का सन्देश ला सकती है ।
राजनैतिक मित्रों से लाभ होगा । पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में सुख बदने की भी संभावना है आप अचानक ही सपरिवार [राजनेता प्रायोजित ] धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं । संतान से सुख की आशा रखना व्यर्थ है क्यूँकि आपकी संतान आप से अधिक फेसबुक मित्रों पर ध्यान दे ऐसा ग्रह योग बनाने की सम्भावना अधिक है ।
भाग [2] : ये वर्ष आपके लिए मन हर्षित करने वाले समाचारों का वर्ष सिद्ध होने जा रहा है बस आपको सावधानी रखनी होगी कि किसी भी समाचार से मन को दुखी होने से बचाये रखें । वर्ष के आरंभ के दो महीनो में आप सड़क दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं सांत्वना की बात ये है कि एक आध टांग टूटने से अधिक हानि नहीं होगी ।
संतान आपकी रूचि के विपरीत प्रेम विवाह कर सकती है परन्तु बहु अथवा दामाद के साथ आपके सम्बन्ध बड़े ही सौजन्य पूर्ण रह सकते है जिसके लिए आपको समझदारी भरे व्यवहार का अवलंबन लेना पड़ेगा और इस नए रिश्तेदार की रुचियों पसंद नापसंद का भी विशेष ध्यान रखना पड़ेगा ।
कार्यालय में आपके सहयोगी आपके प्रशंसक बन सकते है कियुंकि इस वर्ष में इस बात के प्रबल ग्रह योग बन रहे हैं कि आप अपना काम करने के स्थान पर सहयोगियों का काम करने पर अधिक ध्यान दें जिसके कारण वर्ष बीतते न बीतते आपका तबादला किसी छोटी शाखा में हो सकता है ।
भाग [3] : वर्ष 2012 - 2013 में आपके लिए सफलता और सफलता का ही संयोग बनता दिख रहा है । कई वर्षों से रुके काम बनने की प्रबल संभावनाएं बनती दिख रही हैं । गुरु और मंगल के सहयोग के कारण, शनि तथा केतु के अमंगलकारक प्रभाव से आप मुक्त रहेंगे । कार्यालय में उन्नति के अवसर बनते नज़र आ रहें हैं अधिकारी वर्ग को खुश रखकर इन अवसरों से लाभ लिया जा सकता है ।
परिवार में मंगल कार्य के लिए वर्ष के अंतिम तीन माह अति उत्तम है यदि संतान के विवाह का प्रयत्न इस समय आरम्भ किया जाये तो वर्ष अंत तक सफलता मिल सकती है । विदेश यात्रा से विशेष लाभ की आशा इस वर्ष मत रखे समय और धन का नुक्सान होना संभव है ।
व्यापर में लाभ होगा उन्नती के नए अवसर मिलेंगे । शिक्षा और अर्थ विज्ञानं के स्नातकों को इस वर्ष भी नौकरी मिलने की आशा नहीं करनी चाहिए हाँ यदि वे चांहे तो खली समय का सदुपयोग करते हुए किराने की दुकान खोल सकते है आशातीत लाभ मिल सकता है ।
घर की सुख शांति के लिए यह ज़रूरी है कि आप पत्नी की बात मानते रहें । इस वर्ष में आपके लिए 1 डिसेम्बर 2012 से 14 अप्रैल 2013, 3 मई 2014 से 19 अगस्त तथा 29 अगस्त से 27 ऑक्टोबर 2013 तक ये काल खंड दुखदायी साबित होने की बहुत अधिक संभावना है इस काल खंड में सच बोलना आपके दुःख बड़ा सकता है ।